कानपुर देहात पुलिस की लापरवाही के कारण बलात्कार पीड़िता ने करी आत्महत्या

 रूरा थाना प्रभारी निरीक्षक सैयद मोहम्मद अब्बास की लापरवाही के चलते बलात्कार पीड़िता ने की आत्महत्या।


कई बार रेप पीड़िता ने थाना रूरा में करी थी शिकायत मगर रूरा थाना प्रभारी निरीक्षक सैयद मोहम्मद अब्बास की घोर लापरवाही के कारण पीड़िता ने की आत्महत्या।


रेप पीड़िता के मरने का सिलसिला लगातार जारी।


हैदराबाद उन्नाव के बाद रेप पीड़िता की मौत का गवाह बना चौबेपुर का डिब्बा निवादा गाँव।


रेप पीड़िता ने फांसी लगाकर दी जान अपनी बहन के घर मे लगाई फांसी।


दहशत ओर खौफ की वजह से अपना घर छोड़ बहन के घर चली गयी थी रेप पीड़िता।


रेप पीड़िता को लगातार मिल रही थी धमकियां।


कानपुर देहात पुलिस ने की मामूली धाराओं में मुकदमा किया था दर्ज ।


161 के बयान में पीड़िता ने लगाया था दुष्कर्म का आरोप। 


रेप पीड़िता की मौत के बाद पुलिस के हाथ पांव फूले रुरा थाना क्षेत्र के सरवा गांव की घटना।


 प्रभारी निरीक्षक सैयद मोहम्मद अब्बास का विवादों से है पुराना नाता।


आईपीएस अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर करा चुकी है।


अब्बास पर मुकदमा जोकि कई साल से आज तक है विवेचनाधीन।


अपराधिक इतिहास होने के बावजूद सैयद मोहम्मद अब्बास को दिया जिलो मे थानों के चार्ज।