कानपुर देहात पुलिस ने चरस तस्कर को किया गिरफ्तार ,1 किलो चरस मौके से बरामद

कानपुर देहात के थाना रूरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता।


पुलिस ने गश्त के दौरान एनडीपीएस एक्ट में वांछित चल रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।


गिरफ्तार अभियुक्त हरमोहन का चरस तस्करी जैसे मामलों से पुराना नाता है इसके पहले उसको कानपुर की पनकी पुलिस ने चरस के मामले में जेल भेजा था।


इसके पहले हरमोहन नाजायज चरस के मामले में 9 साल की सजा काट चुका है वो कहते है न कि अपराधी अपराध न करे ऐसा कहा जल्दी होता है।


ऐसा ही एक मामला आज कानपुर देहात के थाना रूरा में देखने को मिला जहाँ 9 साल की सजा करके वापस आते ही हर मोहन ने फिर से चरस गांजा तस्करी का कारोबार बड़े स्तर पर शुरू कर दिया था।


आज दोपहर पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि हरमोहन रूरा कस्बे में खड़ा किसी का इंतजार कर रहा है।


सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सैयद मोहम्मद अब्बास मैं फ़ोर्स के साथ रूरा चौराहे पर पहुँचे।


जहा हरमोहन खड़ा होकर किसी का इंतजार कर रहा था।


वैसे ही पुलिस ने हरमोहन को कस्बा रूरा के पास से गिरफ्तार कर लिया।


जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो पुलिस को अभियुक्त के पास से 1 किलो नाजायज चरस बरामद हुई।


फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है।