- कांशीराम ट्रामा सेंटर में एक बार फिर डॉक्टरों की लापरवाही आयी सामने ।
डॉक्टरों को भगवान मानने पर आने लगी है शर्म,भ्रस्टाचार की बू आती है चिकित्सा विभाग से मगर इसका दर्द से सिर्फ गरीब और मजलूम ही जाने,
रायपुरवा से मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने आये अधेड़ की ऑपरेट करने के दौरान मौत ।
डॉक्टर अपना केबिन बन्द कर हुए फरार । तीमारदारों का सामान केबिन के अंदर बन्द ।
डॉक्टरों पर साढ़े सात हजार रुपए लेकर इलाज करने का आरोप । मरीज की मौत पर तीमारदारों का अस्पताल परिसर में हंगामा ।
आये दिन काशीराम ट्रामा सेंटर में ऊपरी रकम व सुविधा शुल्क के नाम पर होते है खेल ।