कानपुर नगर में उ प्र लेखपाल संघ के प्रदेश कार्यकारिणी के आव्हान पर चल रहे कलम बंद आन्दोलन में जनपद में लेखपाल संघ शाखा सदर ,नरवल, बिल्हौर, घाटमपुर के सभी लेखपाल आठ सूत्रीय मांगों को लेकर जनपद पर आंदोलित है राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश जनपद कानपुर नगर लेखपाल संघ के संघर्ष व आन्दोलन का पूर्ण समर्थन करती है तथा जनपद में लेखपालों के ऊपर दौरान कार्यवाही की जाती है तो उत्पीड़नात्मक कार्रवाई के विरुद्ध लेखपाल संघ के आन्दोलन में अपनी सहभागिता भी करेगी ।
आज उ प्र लेखपाल संघ जनपद कानपुर नगर के आन्दोलन में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश जनपद कानपुर के अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी, डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री ए एन द्विवेदी, प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य प्रत्यूषद्विवेदी, ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष सुरेश यादव अमीन संघ के हैदर नकवी, कोषागार के एस एम जेड नकवी, माध्यमिक शिक्षक संघ के संतोष तिवारी,पी के मिश्रा,जिला मंत्री अजय सिंह आदि लोगों ने उ प्र लेखपाल संघ के आन्दोलन में सहभागिता एवं समर्थन किया