कानपुर मे प्रधानमंत्री का स्वच्छता अभियान कागजों में

 कानपुर प्रधानमंत्री का स्वच्छता अभियान कागजों में


 कानपुर के बादशाही नाका सब्जी मंडी वाली गली गली नहीं है दलदल है दरअसल पूरे देश में स्वच्छता अभियान को लेकर प्रधानमंत्री बहुत ही गंभीर है मगर कानपुर नगर निगम व जिला प्रशासन के लिए मात्र यह कागजी कार्रवाई है आपको अवगत कराते हैं की कानपुर के बादशाही नाका क्षेत्र में सब्जी मंडी वाली गली है जिस गली में आवारा पशु कीचड़ इत्यादि रोड पर मौजूद है जिसे देख के आप स्वयं समझ जाएंगे की स्वच्छता अभियान कानपुर में फेल है प्रशासन नगर निगम सब कुछ जानता है मगर चुप्पी साधे है आए दिन यहां पर क्षेत्रवासी कीचड़ की वजह से  फिसल कर गिर जाते हैं जिनसे हाथ पैर टूट जाते हैं मगर इस दर्द को सुनने वाला कोई नहीं है कई बार क्षेत्रवासियों ने इसकी मांग की है मगर शासन प्रशासन कौन बैठा है आंखें बंद किए हुए हैं जिस कारण इस क्षेत्र की जनता का सुनने वाला कोई नहीं स्वच्छता अभियान को लेकर प्रशासन वह सरकार लाखों करोड़ों रुपए विज्ञापन में खर्च करती है व मात्र स्वच्छता अभियान कागजों में वह विज्ञापन तक ही सीमित है


दरअसल यह लापरवाही कानपुर नगर निगम की है क्योंकि नगर निगम कानपुर को रोड पर सब्जी बेचने वाले वा कीचड़ फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए