कानपुर नौबस्ता सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में हुए भीसड सड़क हादसे में 2 की मौत,7 घायल
हाईवे में घने कोहरे में एक के बाद एक आपस में टकराये पांच वाहन
रात के कोहरे और नेशनल हाइवें की रफ़्तार ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है जिसकी ताजा तश्वीर कानपुर के एनएच-2 हाइवें मार्ग पर देखने को मिली जब कोहरे के कारण हाई स्पीड में दौड़ रहें पांच भारी वाहन एक के बाद एक भिड़ते चलें गए। हालांकि इस हादसे में किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुयी। लेकिन हादसा इतना जोरदार था, कि लोग देखतें ही दंग हो जा रहे थे।वहीँ घंटो के हिसाब से जाम भी लगा रहा।जिसकी सुचना पर पहुंची हाइवें अथॉरिटी के कर्मचारियों ने पुलिस की मदद से दुर्घटना ग्रस्त हुए वाहनों को हटवाने का काम किया और फिर जाम की लम्बी कतारों को संचालित कराया।
ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा,ट्रक से टकराई बुलेरो।
वैवाहिक समारोह से वापस बिठूर आ रही थी बुलेरो।
बुलेरो सवार 2 की मौत व 7 लोग घायल।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बिधनू सीएचसी भेजा।
बिठूर के पारा प्रतापपुर के रहने वाले है बुलेरो सवार।
घाटमपुर के धरमपुर बम्बा में हुआ दर्दनाक हादसा।