कानपुर पुलिस की खुली पोल, सपाइयों ने प्रधानमंत्री का किया विरोध

- विरोध प्रदर्शन के दौरान सपाइयों और पुलिस में हुआ टकराव


कानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को कानपुर में जहां गंगा की अविरलता को लेकर बैठक कर रहे थे तो वहीं सपा नेता प्रधानमंत्री का सड़क पर विरोध दर्ज कर रहे थे। सपाइयों ने गो बैक के नारे लगाकर कानपुर की गंदगी और रोजगार को लेकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस और सपा नेताओं में जमकर टकराव भी हुआ और भारी पुलिस बल ने सपाइयों को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ले गयी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) में बैठक के दौरान सपाईयों का एक गुट विधायक अमिताभ बाजपेयी के नेतृत्व में पुलिस को धता बताते हुए वीआईपी रोड़ होते हुए रेव थ्री तक जा पहुंचा। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूरी पर पहुंचे सपाइयों को देख पुलिस ने रेव थ्री के पास सड़क को जाम कर दिया और पूरा क्षेत्र छावनी में तब्दील हो गया। सपाइयों ने मोदी योगी वापस जाओ के नारे लगाये और कहा कि कानपुर को कागजों पर स्मार्ट सिटी का दर्जा दिया गया है जबकि हकीकत यह है कि यह सबसे गंदा शहर है। गंदगी की वजह से डेंगू का लार्वा लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है और अब तक करीब दो सौ से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं कानपुर में बंद टेनरियों को लेकर कहा गया कि अब तो यहां से रोजगार ही खत्म हो गया है। इसके साथ ही प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खरी खोटी सुनाई गयी। प्रदर्शन करते हुए जब सपाईयों का जत्था कंपनीबाग चौराहा की तरफ बढ़ने लगा, तो हालात टकराव भरे हो गए। पुलिस के रोकने पर सपाई वहीं धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी हुई। विधायक अमिताभ बाजपेयी ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार आम जनता की समस्याओं को लेकर पूरी तरह से निष्क्रिय है और विरोध करने पर पुलिस के जरिये तानाशाही करती है। विधायक इरफान सोलंकी ने कहा कि सपा लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए सड़क पर लड़ती रहेगी और जनता से जुड़े मुद्दों का हर हाल में उठाया जाएगा चाहे भाजपा सरकार कितनी भी कोशिश कर ले। पुलिस हल्की सख्ती भी की और विरोध प्रदर्शन कर रहे सभी सपा नेताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ले गयी। इस दौरान विधायक अमिताभ और पुलिस के संघर्ष के बीच उनके कपड़े भी फट गये। विरोध प्रदर्शन में नगर अध्यक्ष मोइन खान, पूर्व नगर अध्यक्ष चन्द्रेश सिंह, फजल महमूद, बंटी सेंगर, अर्पित यादव आदि मौजूद रहें।