कानपुर से खरीदा जाये मेट्रो निर्माण की सामग्री :केशव कुमार

कानपुर


महानगर में मेट्रो का निर्माण कार्य शुरु हो गया है और इससे यातायात भी प्रभावित हो रहा है। इसके लिए मेट्रो ने अब खास इंतजाम किये हैं और मेट्रो के एमडी केशव कुमार ने साफ कहा कि यातायात व्यवस्था में मेट्रो बाधा नहीं बननी चाहिये। इसके साथ ही मेट्रो निर्माण की सामग्री स्थानीय स्तर पर खरीदी जाये, जिससे कानपुरवासियों को भी इसका फायदा मिल सके। एमडी ने कहा कि जो उत्पाद कानपुर में न हो उसको आर्डर देकर बनवाया जाये और यहां के उद्योगों व कारोबार को फायदा मिले।

यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी कुमार केशव शनिवार को शहर आये और पॉलीटेक्निक में उन्होंने वर्कशॉप के लिए भूमिपूजन भी किया। इसके साथ ही यहां पर वर्कशॉप का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने आईआईटी में चल रहे निर्माण कार्य के अलावा लखनपुर में निर्माणाधीन कास्टिंग यार्ड और राजकीय पॉलीटेक्निक में मेट्रो डिपो का दौरा भी किया। यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी कुमार केशव ने यहां पर निर्माण कार्य में लगे अफसरों को निर्देश दिए कि मेट्रो का स्थानीय उद्योगों को फायदा मिलना चाहिए। इसके लिए निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाली सामग्री को स्थानीय स्तर पर खरीदा जाए या फिर उसे तैयार कराया जाए। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर खरीद से न केवल समय में बचत होगी बल्कि खर्च में भी कुछ कमी आएगी। इस दौरान आईआईटी में चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति की उन्होंने सराहना की।

जल्द ही शुरू किये जाएंगे अन्य काम
निरीक्षण के दौरान अफसरों ने एमडी को बताया कि आईआईटी के पास बैचिंग प्लांट्स तैयार कर लिया गया है। जल्द ही यू-गॉर्डर्स की कास्टिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यूपीएमआरसी के एमडी ने यहां पर कार्यरत मजदूरों को किसी तरह की असुविधा न होने के निर्देश दिए। शौचालय और पीने योग्य पानी की सही व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

15 दिनों में कार्य प्रगति का होगा निरीक्षण
मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान शहर में लगने वाले जाम को लेकर यूपीएमआरसी के एमडी ने कहा कि जहां पर काम हो रहा है, वहां पर स्थानीय स्तर पर थोड़ी समस्याएं आएंगी। उन्होंने कहा कि वह हर 15 दिन में मेट्रो के निर्माण कार्य की प्रगति को जानने आएंगे। लोगों को कम से कम तकलीफ हों, इसके लिए वह सजग हैं। उन्होंने कहा कि मोतीझील तक काम होने के बाद इसके आगे अंडरग्राउंड काम शुरू किया जाएगा।