कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ठंड से एक की मौत

कानपुर।


शीतलहर का कहर दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है।


ब्रेन स्ट्रोक के खतरे के साथ ही, सितम ढा रही ठंड से लोगों की जान जाने का सिलसिला शुरु हो गया है। गुरुवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर शीतलहर व भीषण ठंड की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड पैसेंजर हाल में भीषण ठंड की वजह से गुरुवार को एक अधेड़ अचानक ठंड से हालत बिगड़ने के बाद बेहोश हो गया। सूचना पर पहुंचे रेलवे डॉक्टर मौके पर पहुंचे और जांच के बाद अधेड़ को मृत घोषित किया। जानकारी पर जीआरपी एसआई मेहर सिंह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। जीआरपी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतक लगभग (55) साल का है। फिलहाल पूछताछ के साथ ही मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं और अज्ञात में पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।