- राष्ट्रीय एकता, सौहार्द कायम रखने के लिए बना नागरिकता संशोधन अधिनियम
- जामिया विश्वविद्यालय के छात्रों के विरोध में बाहरी लोगों की थी संख्या अधिक
कानपुर। देश में राष्ट्रीय एकता, सौहार्द कायम रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नागरिकता संशोधन बिल लाया गया। जिसको दोनों सदनों ने पास भी कर दिया और अब वह अधिनियम भी बन चुका है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नहीं चाहती कि देश में एकता और सौहार्द कायम हो। इसी के चलते षड़यंत्र कर देश में दंगा भड़काने का काम कर रही है। यह बातें बुधवार को शहर आये श्री राम जन्मभूमि न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व सांसद डा. राम विलास वेदांती ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहीं।
उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुए उपद्रव में कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है। वेदांती का कहना है कि जिस तरह से इस बिल के विरोध में हिंसा भड़की है, यह कांग्रेसी षणयंत्र है। जामिया प्रोटेस्ट को लेकर कहा कि जिस विश्वविद्यालय की छात्र संख्या साढ़े तीन से चार हजार है, वहां इतनी भारी संख्या में किस तरह से प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए। वेदांती ने कहा कि यह छात्रों की नहीं बल्कि कांग्रेस की साजिश है, जिसकी वजह से इतना बड़ा उपद्रव हुआ, उपद्रवियों में कांग्रेस के भी प्रतिनिधि शामिल थे। पूर्व सांसद ने कहा कि देश में आतंक न पैदा हो उसके लिए यह कानून लाया गया है, जिसको कांग्रेस बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। कांग्रेस मुसलमानों को भड़का कर देश का विभाजन चाह रही है लेकिन वह अपने इरादों में सफल नहीं हो पाएगी। इस एक्ट का लखनऊ, अयोध्या और देश के ज्यादातर मुस्लिम समर्थन कर रहे हैं। कांग्रेस ने हमेशा आंतकवादियों को पनाह दी, जबकि केंद्र सरकार ने देशवासियों की सुरक्षा को देखते हुए एक्ट बनाया। वेदांती ने कहा, दिल्ली के इमाम अहमद बुखारी ने भी इस एक्ट का समर्थन कर दिया है, जो प्रसंशनीय है। उन्होंने कहा कि किसी भी भारतीय को घबराने की जरुरत नहीं है। जिस तरह गंगा में सभी नदियां मिलकर गंगा हो जाती हैं, ठीक उसी तरह इस देश में जो आया है वह रहेगा।
कांग्रेस को सता रहा डर
वेदांती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कांग्रेस मुक्त का नारा दिया था, उसी का कांग्रेस को डर सता रहा है। भारत मुक्त होने के डर से ही वह मोदी के खिलाफ मुहिम छेड़े है और इस तरह का षणयंत्र रच रही है। उन्होंने दिल्ली में उपद्रव पर नियंत्रण पाने में पुलिस ने जो कार्रवाई की, उसको वह बिल्कुल सही मानते हैं। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि सुप्रीम कोर्ट ने भी नागरिकता कानून पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्ररक्षा के लिए यह कदम उठाया है, जिसका संत समाज स्वागत कर रहा है। कांग्रेस के षडयंत्र को जनता अच्छी तरह से जानती है और इनके षड़यंत्र में देश की जनता फसने वाली नहीं है।
बनारस से दिखेगा अयोध्या का मंदिर
राममंदिर निर्माण को लेकर उन्होंने कहा कि सूर्य अभी दक्षिणायन है, खरमास चल रहा है। खरमास के बाद सूर्य उत्तरायण होगा और मंदिर निर्माण की तारीख की घोषणा होगी। इसके बाद मंदिर निर्माण का काम शुरु होगा। उन्होंने कहा कि संत समाज चाहता है कि अयोध्या में राम मंदिर 1,111 फीट ऊंचा बने, जो न केवल अयोध्या से बल्कि बनारस से भी दिखाई दे।
कांग्रेस के षणयंत्र से सीएए को लेकर देश में भड़क रही हिंसा : राम विलास वेदांती