कानपुर देहात जिले में 26 नवंबर को जिला अधिकारी द्वारा बैठक करते हुए खाद एवं औषध प्रशासन विभाग को कड़े निर्देश देते हुए अवैध रूप से जिले में संचालित मीट मुर्गा मछली की दुकानें बंद कराए जाने का दिया था आदेश लेकिन जिलाधिकारी के आदेशों को दरकिनार करते हुए विभाग ने आज तक एक भी दुकानों पर नहीं की कार्रवाई जिला तो दूर माती मुख्यालय के पास नबीपुर सब्जी मंडी में 1 दर्जन से अधिक मीट मुर्गा मछली की अवैध दुकानें हो रही है संचालित विभाग के सहयोग के कारण इन दुकानदारों को शासन और सरकार के आदेशों कि नहीं है कोई परवाह कब होगी इन अवैध दुकानों पर कार्रवाई।
कब होगी अवैध मीट व्यापारियों पर कार्यवाही