किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दे
कानपुर। देश भर में कैब को लेकर मचे हंगामे के बाद कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं दिल्ली से निकली कैब की चिंगारी, उत्तर प्रदेश में भी दिखाई देने लगी है। शहर में भी हाईअलर्ट कर दिया गया है। वही बुधवार को डीएम विजय विश्वास पन्त और एसएसपी अनन्त देव ने कलेक्ट्रेट सभागार में हिन्दू धर्मगुरुओं और संभ्रांत नागरिको के साथ बैठक की। इस दौरान कैब पर मचे घमासान पर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील भी की। डीएम विजय विश्वास पन्त ने बैठक के दौरान धर्मगुरुओं से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दे। कोई भी समस्या हो प्रशासन को अवगत कराएं। विरोध प्रदर्शन की अनुमति नही है,इसलिए कोई भी रैली और नारेबाजी न करें।