कक्षा में विद्यार्थी बनकर बैठे जिलाधिकारी
कानपुर । कहते हैं जिलाधिकारी अपने शहर का मालिक होता है बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक उनकी जिम्मेवारी, सुरक्षा और पढ़ाई का लेखा-जोखा उन्हीं के हाथ होता है लोग कहते तो है लेकिन करते नहीं लेकिन कानपुर के जिलाधिकारी आज शनिवार को कुछ दूसरे ही अंदाज में नजर आए जिलाधिकारी अपने लाव लश्कर के साथ एक स्कूल पहुंचे और बच्चों के बीच जाकर बैठ गए अपने बीच जिलाधिकारी को देख बच्चों में कौतूहल जाग उठा लेकिन उनका रुतबा और वह देखकर कुछ कहने की हिम्मत नहीं हुई उसके बाद जिलाधिकारी महोदय ने बच्चों से उनकी पढ़ाई और शिक्षा के बारे में संवाद किया। आपको बता दें कि  शनिवार को डीएम विजय विशवास पन्त सरसौल स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे जहाँ डीएम का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। डीएम एक विद्यार्थी की तरह चुपचाप कक्षा 10 में बच्चो के बीच जाकर बैठ गए और अध्यापिका और विद्यार्थियों के बीच चल रहे सम्वाद को ध्यानपूर्वक सुनते रहे।जिलाधिकारी ने अध्यापिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप बहुत अच्छे से पढ़ा रही है इसी तरह से बच्चो को शिक्षित करें। निरीक्षण के दौरान डीएम  विद्यालय में चल रही कक्षाओं मैं  विद्यार्थियों से पठन-पाठन के बारे में जानकारी की साथ ही मिड डे मील का भी निरीक्षण किया। कक्षा में उपस्थित छात्रों से डीएम ने पूछा कि आप बड़े हो कर क्या बनोगे तभी छात्र अक्षांस ने बताया कि मैं बड़े होकर वैज्ञानिक बनूगा इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई करें सफलता मिलेगी। जिलाधिकारी ने दूसरे बच्चों से पूछा तो एक बच्ची ने उन्हें कहा कि मैं डीएम बनूंगी जिस पर जिलाधिकारी ने हंसते हुए कहा कि ऐसे ही अपने जोश को पढ़ाई में लगाओ निश्चित सफलता मिलेगी। इसी तरह जिलाधिकारी  कक्षा 11 और 12 में जाकर उसी अंदाज में छात्र बन कर बैठ गए कक्षा 12 में अध्यापक द्वारा गणित पढ़ाया जा रहा था उन्होंने फिर एक बच्चे से उसका हल पूछा तो छात्र ने ब्लैक बोर्ड पर हल करना प्रारम्भ कर दिया। कुछ देर बाद जिलाधिकारी ने उससे कहा कि रट कर कोई सवाल नही किया जाता उसको समझ कर हल किया जाता। छात्रो से कहा कि मुझे आज तक का अपनी कक्षा 10 और 12 के सवाल अभी तक  मुझे आते है ,आप सभी समझ कर ही प्रश्नों को हल करे। डीएम की बातों को सुन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास दिखाई दिया। जिसके बाद डीएम ने विद्यालय की कैंटीन का निरीक्षण किया जहाँ कैंटिन में  टमाटर आलू की सब्जी , दाल रोटी बन रही थी उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि खाने की गुणवत्ता हमेशा अच्छी ही रहे इस बात का विशेष ध्यान रहे। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी नर्वल को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी समय यहां आकर छात्राओं से अलग से बात करे कि उन्हें कोई समस्या तो नही है। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी , उप जिलाधिकारी नर्वल उपस्थित रहे ।