कानपुर
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सराय निकट गायत्री पैलेस के पास राजेश
कुमार दिवेदी जो कि एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में हैं उनके घर में एटीएम
एसबीआई का लगा हुआ है कल रात में 1 से 2 के बीच में बाथरूम करने के लिए उठे थे तो उनको खटपट की आवाज आई जैसे ही ऊपर जाकर देखा तो दो लड़के ताला तोड़ रहे थे वह चुपचाप नीचे आए जैसे उनको गेट खोलने की आवाज आई वैसे ही वह लोग भाग गए फिर उन्होंने 112 पर सूचना दी चोर लोग ताला लेकर चले गए फिर उन्होंने अपना ताला लगाया।