करिश्मा ठाकुर मृतक युवकों के परिजनों के पास शोक संवेदना व्यक्त किया  
कानपुर ।बीते दिनों शहर के बाबुपुरवा व बेकनगंज में सीएए को लेकर भड़की हिंसा के दौरान कुछ लोग घायल हो गए थे जहां हैलट में उपचार के दौरान इनकी मौत हो गयी थी। जिसके बाद राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर एनएसयूआई राष्ट्रीय महासचिव करिश्मा ठाकुर मृतक युवकों के परिजनों के पास शोक संवेदना व्यक्त करने के लिये उनके निवास पहुंची और हर सम्भव मदद की बात कही। उन्होने मृतको के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में हम आपके साथ है और किसी भी चीज़ की जरूरत हो तो हमारी पार्टी जरूर उसे पूरा करोगी।