स्वरूप नगर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर की कार्रवाई
चेक बाउंस के मामले में लगातार गैर हाजिर रहने पर न्यायालय के आदेश पर स्वरूप नगर पुलिस ने नटवरलाल रोहन सिन्हा के फ्लैट में कुर्की की कार्रवाई की।
जाजमऊ जेके कॉलोनी निवासी लेदर कारोबारी हरेश्वर राय ने दो साल पहले स्वरूप नगर रतनग्रीन अपार्टमेंट के रोहन सिन्हा को 28.50 लाख का माल दिया था।
काफी दिनों बाद दबाव बनाने पर जब रोहन ने उन्हें भुगतान का चेक दिया तो वह बाउंस हो गया।
मामले में हरेश्वर रॉय ने रोहन उनके पिता सुनील और मैनेजर हसन शादत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मुकदमे में वह कोर्ट से लगातार गैरहाजिर चल रहे थे।
इस पर कोर्ट ने कुर्की का आदेश दिया तो शुक्रवार को स्वरूप नगर इंस्पेक्टर सतीश चंद्र साहू ने फ्लैट का ताला तोड़कर कुर्की की कार्रवाई की।
इस दौरान आरोपी के ससुर ने पहुंच कर हंगामा करना शुरु कर दिया,जिस पर पुलिस ने न्यायालय के आदेश का पालन करने की बात कहते हुए रोहन सिंहा के ससुर को फटकार लगाई और आरोपी का फ्लैट सील किया आरोप है कि लेदर कारोबारी ने शहर के कई लोगों से लाखों की धोखाधड़ी की है।
जूही,केशव नगर में रहने वाले पीड़ित कारोबारी अरविंद शुक्ला ने बताया कि दो साल पहले उन्होंने भी रोहन सिंहा व हसन शादत के खिलाफ स्वरुपनगर थाने में लाखों की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था।
जिस पर पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की थी मामले में कोर्ट ने दोनों फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ एनबीडब्लू जारी किया था।