कानपुर बीते दिनों यतीमखाना चौराहे पर हुए नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में कुछ अराजक तत्वों द्वारा एक पुलिस चौकी फूंक दी गई व ईटा पथराव कर कई वाहनों में भी आग लगा दी गई थी जिसे लेकर पुलिस प्रशासन काफी सतर्क हो गया था एवं जनपद के आम जनमानस के बीच भय व्याप्त हो गया था कानून व्यवस्था बिगड़ गई थी उक्त ईटा पथराव में कई जनता व पुलिस अधिकारियों को भी चोटे आई थी प्रशासन को कतई ऐसी उम्मीद नहीं थी कि ऐसी घटना हो सकती है मगर उपद्रवियों द्वारा पूर्व के षड्यंत्र वा साजिश के तहत उक्त घटना को अंजाम दिया गया जिसका मास्टरमाइंड वर्तमान में अभियुक्त के तौर पर थाना कर्नलगंज में नामजद है और वह सोशल मीडिया फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप मैसेंजर इत्यादि के माध्यम से जनता को भड़का रहा है वह अपना एक समूह बनाकर लोगों को बरगला रहा है नागरिकता संशोधन कानून को बहुत ही भयानक रूप से प्रस्तुत कर रहा है आश्चर्य तो इस बात का है कि कानपुर शहर में एलआईयू व अन्य खुफिया एजेंसी सक्रियहै पुलिस अधिकारी भी पूर्ण रूप से अवगत हैं कि इस घटना के पीछे किस मास्टरमाइंड का हाथ है मगर वह नामजद होने के पश्चात भी आज भी खुलेआम घूम रहा है वह कल परेड के आसपास भी देखा गया मगर मगर पुलिस ने उसका फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक तक नहीं कराया जिससे वह लोगों से संपर्क साधे हुए हैं और बड़ी घटना को लेकर अपना ग्रुप तैयार किए हुए है
मास्टरमाइंड है मानसिक विक्षिप्त
सूत्रों के अनुसार प्रेम नगर का रहने वाला है घटना का मास्टरमाइंड पूर्व में अपने मकान मालिक पर दबाव बनाने के चलते अपने परिवारी जन को कर चुका है आग के हवाले