डॉ प्रियंका की रेप के हत्या का मामला शांत भी नहीं हो पाया था वही दूसरा मामला चित्रकूट जिले में देखने को मिला।
बरगढ़ घाटी में युवती की रेप के बाद हत्या से मचा हड़कंप।
चित्रकूट झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में प्रयागराज और चित्रकूट जिले की सीमा पर स्थित जिले की बरगढ़ घाटी में मंगलवार को रात्रिकालीन पुलिस सेवा केंद्र में एक 22 वर्षीय युवती की लाश मिलने से हड़कंप मचा गया।
रेप के बाद युवती की गोली मारकर हत्या कर आशंका जताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में बुधवार को प्रयागराज और चित्रकूट जिले के बीच बरगढ़ घाटी में स्थित रात्रिकालीन पुलिस सहायता पुलिस सेवा केंद्र में एक बाइस वर्षीय युुुुुवती की संदिग्ध परिस्थितियों में गोलियों से छलनी लाश मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युवती की रेप के बाद गोली मार के हत्या की गई है।
घटना की सूचना मिलने पर चित्रकूट एसपी अंकित मित्तल के निर्देश पर मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक श्री चौधरी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा। उन्होंने बताया कि युवती के सिर पर दो गोलियों के निशान मिले है।
रेप की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद हो सकेंगी
वही पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल का कहना है कि खंडहर पड़े पुराने पुलिस बूथ पर युवती की संदिग्ध परिस्थितियों की लाश मिली है।
युवती की हत्या करके लाश को बरगढ़ घाटी में फेंके
जाने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस टीम प्रकरण के सभी पहलूओ की गहनता से जांच कर रही है।
जल्द ही हत्यारोपियों की गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा किया जायेगा।