कोहरे में टकराई वैन और ट्रक दो की मौत
कानपुर । सजेती थाना क्षेत्र में घने  कोहरे के चलते ओमनी वैन तेज रफ्तार ट्रक की भीषण टक्कर हो गई।घटना में  वैन सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हुआ है।घटना के बाद ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जुट गई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।वही मौके पर पहुची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद वैन में फंसे दोनों मृतकों के शवों को गाड़ी से बाहर  निकाला।वहीं घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि सुबह कोहरा इतना ज्यादा था कि कुछ भी दिखाई नही दे रहा था इस दोरान सजेती इलाके में तेज रफ्तार ट्रक और ओमनी कार में आपने सामने की टक्कर हो गई।घटना में मरने वालों की अभी शिनाख्त नही हो पाई है।पुलिस ने बताया कि कोहरे की वजह से दो गाड़िया टकराई है जिनमे दो की मौत हुई है जबकि एक घायल हुआ है