कानपुर नगर, क्रिकेट के रोमांच से कौन वाकिफ नही है। सांस रोक देने वाले लम्हो में कौन सी टीम जीतेगी, इसका सटीक
आंकलन कोई नही कर सकता है। कूच बिहार ट्राफी में भी कुछ ऐसा ही नजारा राजस्थान तथा यूपी के बीच हो रहे मैच के
दौरान देखने को मिला जहां मैच के पहले दो दिनो में यूपी ने अपना दमखम दिखाया तो ऐसा लगा की राजस्थान की हार
निश्चित है लेकिन मैच के अंतिम दिन यूपी को ही हार का सामना करना पडा। 205 रनो का आखिरी पारी में पीछा करते हुए
यूपी की टीम महज 15 रनो से हार गयी।
सोमवार की सुबह ग्रीनपार्क स्टेडियम में 100 रन बनाने के लिए यूपी टीम के बल्लेबाज मैदान पर उतरे। मैच शुरू
होने के समय यूपी के पास पांच विकेट थे, लेकिन मैच के शुरू होने के साथ राजस्थान टीम के गेंदबाज यूपी के बल्ले
बाजों पर हावी नजर आये और उन्हे खुलकर नही खेलने दिया। कुछ ही देर में यूपी के बल्लेबाद एक-एक करके आउट होकर
पवेलियन की ओर चल दिये। इस प्रकार मैच के चैथे दिन जहां जीत के लिए 100 रन बनाने थे, वहीं यूपी टीम के बल्लेबाज
महज 84 रन ही बना सके और यूपी टीम कुल 189 रनो पर ही सिमट गयी। मैच में सर्वाधिक आदित्य शर्मा ने 48 रन का योगदान
दिया तो वहीं पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले राजस्थान के प्रीतम शेराॅन ने दूसरी पारी में भी 6 विकेट प्राप्त किया। मैच जीतने
के साथ राजस्थान के 6 और अंक प्राप्त कर लिय। राजस्थान टीम द्वारा तीसरे दिन की दूसरी पारी में यूपी को 282 रन बनाते हुए
जीत के लिए 205 रनो का निर्धारित लक्ष्य दिया था, जिसे यूपी के बल्लेबाज नही बना सके।
कूच बिहार ट्राफी में यूपी को हरा राजस्थान बना विजेता