बदायूँ जिलाधिकारी कार्यालय का कोटेदारों ने किया घेराव और नारे भी लगाए उन्होंने मांग की पर्यवेक्षक अधिकारियों की ड्यूटी जब तक हटाई नहीं जाती तो विक्रेता हड़ताल करेंगे इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी कोटेदारों ने कहा पर्यवेक्षक अधिकारी उन लोगों का कोटेदारों का शोषण कर रहे हैं जिसका वह विरोध करते हैं और वे चाहते हैं कि उनकी ड्यूटी वहां से हटाई जाए। जनपद बदायूँ में गोदाम प्रभारी द्वारा शहरी, ग्रामीण क्षेत्र के उचितदर विक्रेताओं से छ: रूपये कुन्तल की पल्लेदारी एवं खाली बारदाने का 650ग्राम वजन भी नही दिया जाता है, जबकि शासनादेश के अनुसार गोदाम पर ठेकेदार को उचित दर विकेता की टाली में खाद्यान लदाई का पैसा शासन द्वारा दिया जाता है।जिला अधिकारी कार्यालय पर सभी कोटेदारों ने एक ज्ञापन भी सौंपा।
कोटेदारों ने किया जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव