कानपुर ।
रविवार को मैनावती मार्ग स्थित जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल में क्रिसमस कार्निवल 2019 का आयोजन किया गया ।
इस कार्निवल में मुख्य अतिथि के रूप में अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर ज़ोन प्रेम प्रकाश ने शिरकत की। जहां पर उन्होंने इस कार्निवल का शुभरम्भ दीप प्रज्वलित कर किया ।कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद एडीजी ने छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार किए गए मॉडलों की प्रदर्शनी का गहनता से निरीक्षण कर उनका उत्साहवर्धन भी किया।
एडीजी प्रेम प्रकाश ने छात्र छात्राओं द्वारा तैयार किये गए मॉडल्स को देख उन्हें भविष्य में आगे बढ़ने की शुभकामना दी और कहा कि पढ़ाई और स्वास्थ्य दोनों ही बहुत जरूरी है अच्छे स्वास्थ्य के साथ खेल भी खेलें और पढ़ाई भी करें जिससे शरीर भी स्वस्थ रहेगा और आप अपने भविष्य को और ज्यादा निखार पाओगे।