माँ अन्नपूर्णा की कथा और हुआ प्रसाद का वितरण, बर्रा

 सनातन सेवा सत्संग बर्रा द्वारा मां अन्नपूर्णा देवी जी का अभिषेक विधि विधान से श्री बाबा महाकालेश्वर मंदिर बर्रा कबीर अस्पताल के पीछे किया गया। कार्यक्रम में मां अन्नपूर्णा की कथा का प्रवचन पं सुधीर भाई मिश्रा जी ने दिया । भक्तों ने फल , मिष्ठान, वस्त्र, लड्डू, मिठाई का भोग माता को अर्पित किया।कार्यक्रम में मंत्रों उच्चार के पश्चात प्रशाद वितरण एवं रक्षा सूत्र बांधने की सनातनी परम्परा के बाद विशाल भण्डारे का आयोजन लक्ष्मी नारायण त्रिवेदी सचिव सनातन सेवा सत्संग के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रत्यूष द्विवेदी,डा संतोष त्रिपाठी,अशोक शास्त्री,कान्तेश शुक्ला,रामू मिश्रा,रश्मी मिश्रा, सरिता शुक्ला,अजय द्विवेदी, अमिताभ अग्निहोत्री,सुधीश शुक्ला,पंकज शुक्ला आदि ने कार्यक्रम संचालन में अपना सहयोग प्रदान किया