मानवाधिकार दिवस पर मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन

-- मानवाधिकार दिवस के अवसर पर नेशनल ह्यूमन राइट एक्शन कमेटी के तत्वाधान में मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचकर, प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों व अन्य प्रकरणों पर प्रतिबंध लगाये जाने के लिए मण्डलायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। संस्था के चेयरमैन उस्मान अली ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है। कि आज उत्तर प्रदेश में अपराधी बेखौफ और निडर हो गए हैं। अब पुलिस को और शक्तियों के अधिक बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। राज्य में अश्लीलता प्रधान फिल्म पर पूर्णता प्रदान प्रतिबंध लगाएं। साथ की अश्लील, साहित्य सीडी और इंटरनेट खासतौर पर फेसबुक और यूट्यूब द्वारा जो भी अश्लीलता समाज और नौजवानों परोसी जा रही है। उस पर भी सख्ती से प्रतिबंधित किया जाए। समाज में जो भी अश्लीलता परोस रहा है। उस पर सख्त कार्रवाई की जाए मानव अधिकारों की रक्षा के लिए सख्त कानून बनाने की आवश्यकता है। तभी बलात्कारियों और हत्यारों पर काबू किया जा सकेगा। झूठे व फर्जी मामलों पर शिकायतकर्ता के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। ताकि उसे हथियार ना बनाए जा सके। बलात्कार हत्या गैंगरेप के मामले में स्पेशल कोर्ट का गठन किया जाए। वही इसके बाद भी मांग न मानी गयी तो आंदोलन करेंगे।