कानपुर। शिवराजपुर थानाक्षेत्र में बीते हफ्ते डीसीएम की टक्कर से घायल छात्रा की हैलट अस्पताल में मौत हो गई। बेटी की मौत पर परिजनों ने थाना पुलिस पर चालक व गाड़ी छोड़ने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की।
शिवराजपुर में रहने वाले राम किशोर की बेटी सलौनी (16) कक्षा नौवीं की छात्रा था। बीते गुरुवार को छात्रा साइकिल से शिवली रोड पर कोचिंग पढ़कर घर लौट रही थी,तभी डीसीएम ने टक्कर मार दी थी। घायल हालत में छात्रा को हैलट अस्पताल में इलाज चल रहा था। गुरुवार को दुर्घटना में घायल छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। पोस्टमार्टम में परिजनों ने आरोप लगाया कि दुर्घटना करने वाला डीसीएम नमस्ते इंडिया दूध वालों था। प्रतिष्ठित दूध कम्पनी के दबाव में गाड़ी व चालक को शिवराजपुर थाना पुलिस ने बिना कार्यवाही के छोड़ दिया। घटना में पुलिस का कहना है कि चार दिन पूर्व शहर में चल रहे बवाल और नेट बंदी के चलते एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकी थी, लेकिन अब मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही हम आरोत को गिरफ्तार कर लेंगे।
मार्ग दुर्घटना में छात्रा की मौत