मार्ग दुर्घटना में दामाद की मौत ससुर घायल


कानपुर। सचेंडी थानाक्षेत्र में वाहन की टक्कर से मोटर साइकिल सवार ससुर दामाद खंती में जा गिरे। हादसे में दामाद की मौत हो गई और ससुर घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की।
सचेंडी के रुस्तमपुर निवासी वीरू कुरील (28) फैक्ट्री में सिलाई का काम करता था। परिवार में पत्नी रीता, बेटा अभी हैं। रविवार की शाम वीरू ससुर कृष्ण प्रसाद के साथ किसी काम से बिधनू गया था। देर रात दोनों मोटर साइकिल से घर लौटर रहे थे। सकतपुर के पास कोहरे के चलते वाहन ने टक्कर मार दी। मोटर साइकिल सवार ससुर दामाद हाइवे किनारे खंती में जा गिरी। हादसे के बाद दोनों काफी देर तक घायल हालत में तड़पते रहे। इस बीच रात में निकल रहे वाहन सवारों की जब नजर पड़ी तो घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने दोनों को पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने दामाद को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए शव पोस्टमार्टम भेज दिया।