मात्र 11रु के लिये दुकानदार को जिन्दा जलाया

रूरा। रविवार की रात को थानाक्षेत्र के इकघरा गांव निवासी राजन को गांव के संजय की परचून की दुकान में चीनी लेने के दौरान पैसों के लेन देन के विवाद को लेकर  संजय समेत गांव के ही अन्य पांच लोगों द्वारा दुकान के अंदर बंद कर पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर जान से मारने के प्रयास का आरोप लगाते हुए पीड़ित के चचेरे भाई अमरजीत सिंह ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया, गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है।
गंभीर रूप से झुलसे राजन(24) के चचेरे भाई अमरजीत सिंह न्यू पुलिस को बताया रविवार की शाम को राजन गांव में ही परचून की दुकान के लिए संजय पुत्र मानसिंह के पास चीनी खरीदने गया था इसी दौरान संजय से रुपयों के कुछ पुरानी लेनदेन को लेकर बहस शुरू हो गई बहस सुनकर दुकान के पास ही मौजूद गांव के ही धर्मेंद्र ,रामू ,सरवन ,शिववीर व रामपाल दौड़ कर आए और गाली गलौज करते हुए राजन को पीटने लगे इतने से भी चैन ना मिलने पर राजन को दुकान के अंदर बंद कर उक्त छह आरोपियों ने दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगा दिया जिसमें वह बुरी तरीके से झुलस गया आग की लपटें उठती देख अन्य ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास कर फायर ब्रिगेड को सूचना दी उक्त सभी आरोपी मौके से भाग गए। वही आग की लपटों से घिरे राजन ने गंभीर रूप से झुलस जाने के बावजूद दुकान के अंदर रखें फ्रीजर में घुसकर अपने आप को बंद कर लिया आग बुझाने के बाद राजन को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे गंभीर हालत में हैलट कानपुर रिफर किया गया।वहीं गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल हो गया, जिसके चलते एक क्यू आर टी पुलिस फोर्स तैनात की गई। थानाध्यक्ष सैयद मोहम्मद अब्बास ने बताया कि हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में सभी छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।