मायावती के योगी पर आक्रमक तेवर

यूपी पुलिस हैदराबाद पुलिस से ले सीख-मायावती
        
लखनऊ-आम तौर पर बड़े-बड़े मामलों में भी बयान या प्रतिक्रिया न देने वाली यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री बसपा प्रमुख मायावती ने हैदराबाद में डाॅक्टर "दिशा" से गैंगरेप कर जलाकर मारने वाले चारों बलात्कारियों के पुलिस इनकाउंटर में मारे जाने पर कहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस इससे सबक ले


 उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है प्रदेश सरकार का उदासीन रवैया से जनसामान्य त्रस्त हो गए हैं कोई भी अनुशासन नहीं है प्रदेश में आए दिन लगातार जिलेवार हो रही बलात्कार की घटनाओं को उत्तर प्रदेश पुलिस गंभीरता से ना लेकर लापरवाही पूर्वक कार्य कर रही है जिस कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं और वह भोली भाली जनता को बच्चियों को शिकार बनाकर उनके साथ हैवानियत कर रहे हैं


 उत्तर प्रदेश पुलिस को हैदराबाद पुलिस से सीख लेनी चाहिए की न्याय वाह अपराध का खात्मा कैसे किया जाए आमतौर पर ना बोलने वाली मायावती के तेवर जब सख्त हो गए जब रायबरेली उन्नाव इत्यादि बलात्कार की घटनाओं से उत्तर प्रदेश में अपराध ताबड़तोड़ जरायम की सीमा बढ़ गई