सिकंदराबाद के रहने वाली पारु गर्ग के साथ सिकंदराबाद पुलिस के आला अधिकारी लगातार कर रहे तो बन गई जहां पर पारूल गर्ग न्याय पाने के लिए लगातार लगा रही है थाने के चक्कर लेकिन वही पुलिस प्रशासन उनको डरा धमका रहा है आपको बता दें पारुल गर्ग की शादी 8 मार्च 2018 को सिकंदराबाद मैं हुई थी लेकिन लड़की के ससुराल वाले दबंग होने के कारण दबंगई दिखाते हुए एक महिला को 11 महीने की बच्ची के साथ छोड़ दिया सड़कों पर आवारा वहीं पर लड़की के पिता लड़की को न्याय दिलाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं और वही थाने पर जाकर जब f.i.r. देने की बात आती है तो पुलिस प्रशासन भी उनको डरा धमका कर भेज देता है वापस नही मिल रहा पीड़ित को न्याय पीड़ित परिवार लगातार कर रहा है न्याय की गुहार
सिकंदराबाद की रहने वाली पारुल गर्ग 11 महीने की बच्ची को लेकर दर-दर भटक रही है लेकिन पारूल गर्ग का कहना है कि हमारे ससुराल वाले जब से लड़की हुई है लगातार टॉर्चर करते हैं और मारते पीटते हैं फिर इस कारण की मैंने एक लड़की को जन्म दिया है जबकि योगी सरकार कहती है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान लगातार चला रही है लेकिन उसके बावजूद भी आज एक लड़की को पैदा होने की वजह से ससुराल वाले लड़की की मां को दे रहे है सजा और वही दर-दर भटकने के लिए बाहर छोड़ दिया वहीं पुलिस महिला को न्याय दिलाने की जगह महिला को ही धमकाकर थाने से भगा दिया जाता है और कहा जाता है कि तुम किसी भी अधिकारी से मिल लो या कहीं भी तुम चली जाओ तुम्हारी कोई नहीं सुनेगा जबकि पीड़ित महिला पारूल गर्ग अपने बच्चे को न्याय दिलाने के लिए भटक रही है लेकिन नहीं ससुराल वालों ने एक बच्ची पैदा होने की वजह से पीड़ित पारूल गर्ग को घर से दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर कर दिया पुलिस प्रशासन की ओर से धमकी देने के साथ-साथ बुलंदशहर के डीएम का ऑडियो वायरल होता है जिसमें एसडीएम साहब की तरफ से लड़की के पिता को जबरदस्त धमकाने का ऑडियो वायरल हुआ जिसमें एसडीएम साहब का कहना है लड़की के पिता दिनेश गोयल से की अगर तुम ज्यादा थाने के चक्कर लगाओगे तो हम तुम्हारे ऊपर संदिग्ध आरोप लगवाकर तुम्हें और तुम्हारी लड़की को दोनों को जेल भिजवा देंगे इसी डर के कारण लड़की के पिता दिनेश गोयल और लड़की पारूल गर्ग अधिकारियों के डर के कारण खामोश बैठ गए उसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन और ससुराल पक्ष की तरफ से दबाव बनाया जा रहा है