-हत्या के खुलासे के करीब पहुंची नजीराबाद थाना पुलिस
कानपुर, 15 दिसम्बर। जिले के नजीराबाद से लापता छात्रा हरप्रीत कौर की हत्या उसके मंगेतर ने ही शादी करने का दबाव बनाने पर अपने साथियों संग मिलकर अंजाम दी थी। हत्याकांड के खुलासे के करीब पहुंच चुकी पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। हत्या में शामिल एक आरोपी को दबोचने के साथ पुलिस ने उस कार को भी बरामद कर लिया। जिससे छात्रा का शव ठिकाने लगाया गया था। वहीं पुलिस की एक टीम फरार आरोपियों का पता लगाने के लिए पंजाब में डेरा डाले हुए है। पुलिस ने हत्या व साक्ष्य मिटाने की धारा में एफआईआर दर्ज की है।
शादी का दबाव बनाया तो रची हत्या की साजिश
हरप्रीत का प्रेमी युवराज सिंह पहले दिन से ही शक के घेरे में था। अब तक की गई जांच में यह साफ हो चुका है कि हत्या युवराज ने ही की थी। युवराज शादीशुदा है, यह जानकारी हरप्रीत को हाल ही में हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए थे। यह जानने के बाद भी हरप्रीत उस पर शादी का दबाव बना रही थी। 13 दिसम्बर को सगाई की तिथि नजदीक आई तो युवराज को अपना भविष्य फंसता नजर आया और उसने हरप्रीत को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया।
मोबाइल छोड़कर साथियों संग हत्या करने आया था युवराज
विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक पुलिस को गच्चा देने के लिए युवराज अपने दो साथियों के साथ कार से कानपुर आया लेकिन अपने मोबाइल फोन दिल्ली में ही छोड़ दिए। हरप्रीत व युवराज में पहले ही तय हो गया था कि उनकी मुलाकात टाटमिल चौराहे के पास होगी। यही कारण रहा कि रिजर्वेशन कंफर्म न होने के बाद बाद भी उसने सीट मिलने की झूठी सूचना अपनी मां को दे दी। बीच रास्ते में हरप्रीत और युवराज में फिर विवाद हुआ, जिसके बाद तीनों ने मिलकर कार में ही हरप्रीत की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव सड़क किनारे फेंक सभी फरार हो गए।
12 दिसम्बर को मिला था हरप्रीत का शव
22 वर्षीय हरप्रीत कौर नौ दिसम्बर को जवाहर नगर गुरुद्वारा स्थित अपने घर से दिल्ली निवासी बड़े भाई सुरेंद्र सिंह के घर जाने के लिए रात साढ़े नौ बजे निकली थी। उसे श्रमशक्ति एक्सप्रेस पकडऩी थी लेकिन न तो वह सेंट्रल स्टेशन पहुंची और न ही दिल्ली, 12 दिसम्बर को उसका शव महाराजपुर हाईवे पर महुआगांव व प्रेमपुर मोड़ के बीच सड़क किनारे पड़ा मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई। हरप्रीत का दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारे में क्लर्क पद पर तैनात युवराज से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिससे वह 13 दिसम्बर को सगाई करने जा रही थी।