मथुरा पुलिस ने किया 20 दिन पहले चोरी हुई घटना का खुलासा

कोसीकला


के सर्राफा बाजार में करीब 20 दिन पूर्व 2 चोरों ने श्री राम ज्वेलर्स  के


दुकान मालिक को झांसे में लेकर जेवरात के भरे डिब्बों को चोरी कर


भाग गए थे। जो दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई ।


इस घटना के बाद पुलिस ने  घटना के खुलासे के लिए दो टीमें गठित


की। सोमवार को पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए दोनों चोरों को


कोसीकला के बठैन चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्राधिकारी छाता


जगदीश कालीरमन ने बताया की चोरों से जब लूटे गए सामान को


लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह सारे जेवरात


₹ 1लाख में मुंबई के किसी दुकान पर बेच कर आए तथा 50-50


हजार दोनों ने बांट लिए। पुलिस ने उनके पास से ₹55000 नकद भी


बरामद किए हैं।