मिर्जापुर मे लेखपाल संघ का धरना प्रदर्शन

मिर्ज़ापुर आठ सुत्री व वाहन भत्ता को लेकर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर जिले के चारो तहसीलो मे धरना प्रदर्शन किया। सौ रुपये की जगह एक हजार* की मांग करते हुए सैकड़ो लेखपालो ने नारेबाजी करते हुये चुनार तहसील मे तीन दिन से कर रहे प्रदर्शन।
वही लेखपालो का कहना है कि प्रदेश कार्यकारिणी के नेतृत्व में तीन दिन से कलम बन्द हडताल किया गया है । अभी तक सरकार द्वारा हमें ₹100 वाहन भत्ता दिया जा रहा है हम लोग इस भत्ते का विरोध कर रहे हैं हम लोग सरकार से मांग किए थे कि कम से कम 1000 बाहर बता मिले कार की अधिकता को देखते हुए प्रत्येक दिन हम लोगों को तहसील बुलाया जाता है और क्षेत्र में जाना पड़ता है आज भी 30 साल पहले वाला वाहन बता दिया जा रहा है यह बहुत कम है इतने हम लोग कैसे कर पाएंगे इसी के विरोध में तीन दिन से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है । और कहा की अगर सरकार हम लोगो की मागे 27 दिसम्बर को  प्रदेश के सभी लेखपाल विधानसभा का घेराव करेंगे । अगर सरकार हमारी मागे नही मानी हडताल अनवरत जारी रहेगा।