मोबाइल टैरिफ बढ़ने के बाद भी रिलायंस जिओ के प्लान हैं सबसे सस्ते!

 टेलीकॉम कंपनियों ने 92 हजार करोड़ रुपये के अतिरक्त बोझ को कम करने के लिए अपने मोबाइल टैरिफ की कीमत को बढ़ाने का फैसला किया है।


हाल ही मे एयरटेल और वोडाफोन और आइडिया के बाद रिलायंस जिओ ने भी अपने मोबाइल टैरिफ प्लान की कीमत में 40 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने की घोषणा कर दी है।


जहां वोडा आइडिया के नए टैरिफ आज यानि 3 दिसंबर रात 12 बजे से लागू होंगे, वहीं रिलायंस जिओ के नए टैरिफ प्लान 6 दिसंबर रात 12 बजे से लागू हो जाएंगे।


एक रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जिओ टैरिफ बढ़ने के बाद भी यह अन्य टेलिकॉम कंपनियों की तुलना में लगभग 20 प्रतिशत सस्ते हैं।


बैंक ऑफ अमेरिका मेर्रील लिंच की रिपोर्ट में कहा गया है कि Jio ने अपने कुछ चुनिंदा पैक्स में ही 40 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है।


बावजूद इसके प्रतिस्पर्धी कंपनियों एयरटेल और वोडाफोन आइडिया तुलना में Jio के प्लान 15 से 20 प्रतिशत तक सस्ते होंगे।


साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि Jio ने 300 प्रतिशत अधिक बेनिफिट की बात कही है जो कि अधिक डाटा हो सकता है।


इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है ​कि एयरटेल और वोडाफोन आइडिया टैरिफ प्लान्स में भी अधिक बढ़ोत्तरी नहीं होगी।


बता दें कि हाल ही में Jio ने प्रेस रिलीज के जारी कर जानकारी दी है ​कि वह अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में 40 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने जा रही है और नई कीमतें 6 दिसंबर रात 12 बजे से लागू होंगी।


इसके अलावा कंपनी अपने यूजर्स की सुविधा के लिए अनलिमिटेड वॉयस और अधिक डाटा के लिए ऑल इन वन प्लान पेश करेगी।


साथ ही यूजर्स को पहले की तुलना में 300 प्रतिशत अधिक बेनिफिट भी प्राप्त होंगे।


हालांकि कंपनी ने बेनिफिट्स का खुलासा नहीं किया है।