मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात एस आई गहरी नींद का आनंद लेते हुए नजर आए

गोरखपुर जब  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश कि  राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गोरखनाथ मंदिर परिसर में महाराणा प्रताप शिक्षक संस्थापक समारोह में थे तभी वहां मंदिर सुरक्षा में तैनात एसआई साहब सोते हुए नजर आए अब देख सकते  हैं कितनी गहरी नींद में एसआई महोदय सो रहे हैं
Si महोदय मुख्य्मंत्री और मंदिर सुरक्षा को ले कर कितने सजग है आप देख सकते है 
 इससे यह  भी प्रतीत होता है कि 24:00 24 घंटे ड्यूटी कर पुलिस के जवान आराम नहीं कर पाते हैं तो  कहीं ना कहीं इस बात को भी इस वीडियो के माध्यम से समझना पड़ेगा पुलिस के आला अधिकारियों को इनके ऊपर अपना आदेश के साथ साथ  इनके स्वास्थ्य इनके  नींद की और आराम कि व्यवस्था भी  करनी  चाहिए !