मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल के व्यापारी और उद्यमियों के सम्मेलन में की शिरकत

गोरखपुर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिक्की व गीडा के संयुक्त तत्वाधान में सर्किट हाउस एनेक्सी सभागार में आयोजित उद्यमी सम्मेलन में कहा कि पूर्वान्चल में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं है, उद्यमी अधिक से अधिक निवेश करे उनकी सुरक्षा का बेहतर माहौल सृजित किया गया है। इस अवसर पर उन्होने 6 उद्यमियों को सम्मानित भी किया।
उद्यमी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री ने कहा कि 30 नवम्बर 1989 को गीडा की स्थापना हुई थी। आज गीडा में अनेक उद्योग स्थापित हुए है। जिसमें हजारों नवजवानों को रोजगार एंव नौकरी से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सकारात्मक माहौल विकास की गति प्रदान करता है। प्रदेश सरकार ने उद्योगों के विकास हेतु अनेक नीति बनाई है। उन्होंने उद्यमियों से अपील की है कि वे शासन द्वारा निर्धारित नीति/नियम के तहत अपने उद्योग स्थपित करें तथा निर्भीक होकर कार्य करें।
 इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
 वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यापारियों और उद्यमियों में अच्छे कार्य करने वालों को पुरस्कार भी वितरित किया।