नारी स्मिता रायबरेली शाखा का शुभारंभ

नारी स्मिता फाउंडेशन की नवीन शाखा का हुआ शुभारंभ- नारी स्वयं सिद्धा है जो ठान ले वह कर सकती है लेकिन कभी-कभी सामाजिक आर्थिक परिस्थितियों के चलते या अधिक उम्र हो जाने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसमें उनकी मदद करने के लिए इस पहल की शुरुआत की गई यदि मनुष्य सक्षम है तो स्व केंद्रित न होकर उसे दूसरों के प्रति भी सेवा भाव रखना चाहिए ऐसी ही
जरूरतमंद निराश्रित विधवा महिलाओं को हुआ आवश्यक सहायता सामग्री स्माइल_किट का वितरण-


लालगंज_रायबरेली के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर से हुआ जिसमें कि नारी स्माइल किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंधक_श्री_शंभूदयाल जी ने बताया की वह नारी ही है जो विश्व के समस्त सेवा कार्यों को तन्मयता से कर सकती है।विद्यालय की प्रधानाचर्या #श्रीमती_मधु_शर्मा जी ने बताया की यदि सेवा कार्य इसी प्रकार निस्वार्थ भाव से चलाए जाएं तो हम सभी बहुत बदलाव ला सकते है उन्होंने कर्यक्रम मे आयी जरूरतमंद निराश्रित विधवा महिलाओं को यथासंभव मदद का आश्वासन भी दिया। तत्पश्चात जरूरतमंद गंगोत्री देवी, सुशीला ,शिवकली,प्रेमलता, तारावती,शकुंतला,उमा देवी,माधुरी ,शांति,पिंकी देवी समेत 15  महिलाओं को किट प्रदान की गई। इस अवसर पर नीरजा चौहान जी वंदना द्विवेदी जी अंकित चौहान जी कार्यक्रम संयोजक  विवेक मिश्र लालगंज शाखा प्रमुख नीतू जी वरिष्ठ सेवानिृत्त अध्यापक पवन जी प्रतिमा जी ज्ञानेंद्र जी आदि लोग मौजूद रहे।