गोरखपुर: ठंड शुरू हो चुकी है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो माह के अंतिम सप्ताह ठंड काफी बढ़ेगी और इसके बाद धीरे-धीरे मौसम बिगड़ता जाएगा। फुटपाथों पर रहने वालों पर ठंड भारी पड़ेगी, लेकिन अलाव को लेकर नगर निगम अब तक गंभीर नहीं हो सका है।
ठंड बढ़ने पर महानगर के डेढ़ सौ से पौने दो सौ स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करनी होती है। इसके लिए उसे ढाई से तीन हजार कुंतल लकड़ी का इंतजाम करना होता है।
दिलचस्प बात तो यह कि गोरखपुर क्या समस्त उत्तर प्रदेश में सभी जगह ठंड अपने चरम सीमा पर है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह जनपद होने के नाते में नगर आयुक्त के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है !तो वही एक तरफ सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पूरे उत्तर प्रदेश के समस्त जिलाधिकारी और आला अधिकारियों को हिदायत भी दी जा चुकी है कि जहां कहीं भी फुटपाथ पर लोग सोते हुए नजर आए तो वहां से उनको रैन बसेरो मे पहुंचाने का काम किया जाए
रैन बसेरो में लोगों को पहुंचाना तो दूर अभी तक नगर निगम ने अलाव की व्यवस्था तक नहीं की है !
गोरखपुर में पैडलेगंज चौराहा रेलवे स्टेशन छात्र संघ चौराहा डीआईजी बंगला गोलघर जटेपुर चौकी ऐसे बहुत से विभिन्न तरह के चौराहे और भीड़-भाड़ इलाके हैं जहां पर अलाव की व्यवस्था गोरखपुर नगर निगम के द्वारा नहीं किया गया है
अभी आगे आगे देखिए होता है क्या ठंड भारी या लोगो पर नगर निगम कि अवयवस्था
नगर निगम में अलाव के लिए अब तक लकड़ी का इंतजाम नहीं