नगरआयुक्त ने किया आईआईटी कानपुर का निरीक्षण, नगर निगम कर्मचारियों को दिए निर्देश

आज नगर आयुक्त श्री अक्षय त्रिपाठी द्वारा आईआईटी कानपुर के श्री हरिशंकर के साथ तुलसी उपवन में चलाए जा रहे कंपोस्टिंग कार्य का निरीक्षण किया गया।


मौके पर श्री वी के सिंह, उद्यान अधीक्षक भी मौजूद रहे नगर आयुक्त द्वारा बन्द पड़े कंपोस्टिंग कार्य को अविलंब शुरु करने के निर्देश दिए गए।


मैनपावर के संबंध में निर्देश दिए की आईआईटी कर्मचारियों से कार्यरत मालियों को ट्रेनिंग दी जाए जिससे नगर निगम कर्मचारी भी को कंपोस्टिंग कार्य को सुचारू रूप से कर सके।


इसके साथ ही पार्क में फ़ूड जोन खोलने व स्टोर रूम बनाने के भी निर्देश दिए।