कानपुर। नौबस्ता पुलिस की शातिर लुटेरे से हुई मुठभेड़
शातिर लुटेरे गोविंद दुबे के पैर में लगी पुलिस की गोली
नौबस्ता में लुटेरों ने ज्वेलर्स की दुकान में की थी लूटपाट
तीन लुटेरों को पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से किया था गिरफ्तार,
एक लुटेरे को लेकर माल बरामद करने जा रहे थे पुलिस कर्मी,
आरोपी ने सिपाही की पिस्टल छीनकर पुलिस पर किया फायर,
आत्मरक्षा में पुलिस ने भी चलाई गोली,,
आरोपी गोविंद के पैर में लगी गोली,
उन्नाव के अजगैन का रहने वाला है शातिर लुटेरा गोविंद,
एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे गोविंद पर हैं दर्ज,