नौबस्ता थाना क्षेत्र के ज्वेलर्स की दुकान में लूट

कानपुर। थाना नौबस्ता क्षेत्र के आवास विकास में ज्वैलर्स की दुकान में तमंचा लगाकर लूट



की वारदात करने वाले पकड़े गए तीन लुटेरे।


शाम लगभग 8 बजे ज्वैलर्स के दुकान में अंगूठी खरीदने के बहाने  शॉप मालिक के भाई के कनपटी में तमंचा लगाकर लुटेरों ने लूट का किया प्रयास।


 क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से पकड़ें गए 3 लुटेरे।


मौके पर पहुंची पुलिस  लुटेरों को पकड़कर लाई थाने।


आवास विकास के वाटर पार्क चौराहा पर मां वैभव लक्ष्मी ज्वैलर्स दुकान का मामला।


नौबस्ता थाने में ब्यपारियों का हुजूम इकट्ठा।।