नौकरी दिलाने के बहाने किया दुराचार

मथुरा जनपद के बरसाना थाना क्षेत्र स्थित पीली कोठी के निकट एक गेस्ट हाउस में नोकरी दिलाने  के बहाने बुलाकर रात्रि को दुराचार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है, वहीं दुराचार पीड़िता की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची बरसाना थाना पुलिस ने दुराचार के आरोपी अनिल चौधरी तथा उसके साथी को हिरासत में ले लिया, लेकिन हद तो तब हो गई जब पुलिस ने  दुराचार के आरोपी युबक अनिल चौधरी को थाने में कुछ घण्टे बिठाने तथा दुराचार पीड़िता को थाने में तहरीर देकर बाहर निकलते ही छोड़ दिया। पीड़िता सीओ कार्यालय गोवर्धन पहुंची, जब पुलिस हरकत में आई तो देर रात्रि में आरोपियों के खिलाफ पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर पीड़िता का मेडीकल परीक्षण कराया वहीं सीओ वरुण सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्सा नही जायेगा।