14 को आयोजित होग निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं आपरेशन शिविर
कानपुर नगर, श्री रामलीला सोसाइटी, परेड द्वारा आगामी 15 तथा 15 दिसम्बर को मेस्टन रोड स्थित श्री रामलीला भवन
में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं आपरेशन शिविर तथा दन्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा।
उक्त सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कमल किशोर अग्रवाल द्वारा बताया गया कि आगामी 14 दिसम्बर
शनिवार तथा 15 दिसम्बर को प्रातः 90 बजे से तीन बजे तक आपरेशन शिविर लगाया जा रहा है, जिसमें मुख्य नेत्र
चिकित्सक डा0 अवध दुबे तथा वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डा0 गौरव दुबे द्वारा अत्याधुनिक विधि द्वारा आंखो के आपरेशन
किये जायेगे। यह आपरेशन आरके देवी आई रिसर्च इन्स्टीट्यूट स्वरूप नगर में होगे।वहीं 15 दिसम्बर को सुबह 10 बजे
से डा0 रूचिता अग्रवाल के नेतृतव में दन्त चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जायेगा। सोसइटी के सदस्यों द्वारा
कहा गया कि इस शिविर से निर्धन व असहाय लोगों को सहायता मिलेगी।