निर्वाचक नामावली में शामिल किये जाने हेतु संबंधित मतदाता से भरायें फार्म 6: डीएम
बीएलओ द्वारा घर-घर सर्वेक्षण के कार्य में न हो लापरवाही अन्यथा होगी कार्यवाही: डीएम
कानपुर देहात
अर्हता तिथि 1 जनवरी 2020 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से पूर्व की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्टेªट सभाकक्ष में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो तथा निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिये कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सभी सम्बन्धित अधिकारीगण विशेष रूचि लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाये। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिये कि बीएलओ को एक रजिस्टर बनवा दे जिसमें जो कार्य करे उसमें सब अंकन करे तथा उसको चेक भी करते रहे।
जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए बताया कि अर्हता तिथि 1 जनवरी 2020 के आधार पर जनपद की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सत्यापन कार्यक्रम एवं अन्य पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियां 30 नवम्बर 2019 तक कार्य पूर्ण किया जा चुका है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 16 दिसम्बर 2019, दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि दिनांक 16 दिसम्बर से 15 जनवरी 2020 तक, दावे और आपत्तियां का निस्तारण दिनांक 27 जनवरी 2020 तक, पूरक सूचियों की तैयारी दिनांक 04 फरवरी, निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 7 फरवरी 2020 तक होगा। उन्होंने निर्देश दिये कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण दिनांक 16 दिसम्बर से 15 जनवरी तक किया जयेगा। इस दौरान बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सर्वेक्षण का कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आयोग का उद्देश्य है कि समस्त अर्ह नागरिक निर्वाचक नामावली में पंजीकृत हो जाये एवं निर्वाचक नामावली में दर्ज नाम, पता, आयु एवं अन्य प्रविष्टियों में विद्यमान त्रुटियों को दूर कर दिया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि बीएलओ द्वारा घर घर सर्वेक्षण के दौरान अर्हता तिथि 01 जनवरी 2020 के आधार पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पात्र नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावली में शामिल किये जाने हेतु संबंधित मतदाता से फार्म 6 भरवा लिया जाये फार्म प्राप्त करते समय अधिकारी यह देख लेंगे कि सम्बन्धित व्यक्ति निवास तथा 18 से 25 वर्ष की आयु के व्यक्तियों ने आयु सम्बन्धी प्रमाण पत्र फार्म-6 के सथ संलग्न किये है और फार्म पर यथा स्थान पर हस्ताक्षर किये है यदि कोई कमी प्रतीत होती है तो सम्बन्धित व्यक्ति को बताकर अभिलेख पूर्ण करने के लिए कहेंगे एवं सम्बन्धित व्यक्ति को फार्म प्राप्ति रसीद अवश्य उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ग्राम पंचायतों की बैठकों के लिए तिथियां निर्धारित करके व्यापक प्रचार प्रसार डुग्गी पिटवाकर निर्धारित तिथि को ग्राम सभा की बैठक कराये जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु ईआरओ अपनी अपनी तहसील से सम्बन्धित विधानसभा स्तर पर स्वीप प्लान तथा जिला स्तर पर नोडल अधिकारी स्वीप द्वारा स्वीप प्लान तैयार किया जाये और अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि महिला मतदाताओं के पंजीकरण पर विशेष बल दिया जाये। बैठक में मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने भी निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर एसडीएम सदर आनन्द कुमार सिंह, अंजू वर्मा, दीपाली कौशिक, आरसी यादव, राजीव राज, गिरिजा शंकर सरोज, जिला विद्यालय निरीक्षक आदि अधिकारीगण व राजनैतिक दलों में से राम औतार, मुलायम सिंह, विनोद कुमार सक्सेना, ज्ञानचन्द्र संखवार, राजेश सिंह शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।
-------------------------