पटरी पर लौटने लगी शहर की रफ्तार,एडीजी ने लिया हालातो का जायजा
कानपुर । शहर में बीते दिनों हुई हिंसा के बाद शहर की स्तिथि अब सामान्य होने लगी है। लोग पहले की तरह अपने काम धंधों पर भी निकल रहे है।जिसके चलते शहर के हालातों जा जायजा लेंने के लिए बुधवार की सुबह एडीजी प्रेम प्रकाश लाव लश्कर के साथ सड़को पर उतर कर हालातो का जायजा लिया।इस दौरान एडीजी ने शहर के संवेदनशील इलाके बेकनगंज चमनगंज बजरिया आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया और क्षेत्र में मौजूद पुलिस कर्मियों व नागरिकों से भी बात की ।एडीजी ने शहर की जनता से बात करते हुए उन्हें सुरक्षा का भी अहसास कराया और लोगो से शांति व्यवस्था बनाये रखने की भी अपील की।