कानपुर। महाराजपुर थानाक्षेत्र में पति से विवाद के बाद गुरुवार को पत्नी ने पंखे से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की।
महाराजपुर के रुमा में रहने वाले राजगीर अहमद अली पत्नी जन्नतुन (26) के साथ रहते हैं। ससुर हशीफ शाह के मुताबिक तीन बेटों तकदीर अली, रज्जब अली और सबसे छोटे बेटे अहमद अली पड़ोस में ही अपने-अपने मकानों में रहते हैं। तकदीर अली की बेटी सानिया को बच्चे न होने पर छोटे बेटे अहमद अली ने चार वर्ष पूर्व गोद लिया था। उसी बेटी को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ करता था। बाद में खुद की बेटी सना पैदा हो गई। बहू बेटे से कहती थी कि गोद ली गई बेटी लौटा दो, लेकिन बेटा तैयार नहीं था। इस बात तो लेकर देर रात बेटे और बहू के बीच कुछ झगड़ हुआ और गुस्से में बहू ने पंखे से दुपट्टे के फंदे से फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची महाराजपुर पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज
पति से झगड़ पत्नी ने फांसी लगा की आत्महत्या