फार्मेसिस्ट ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस


- परिजनों ने विभागीय प्रताड़ना का लगाया आरोप



कानपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के बारासिरोही में रहने वाले एक फार्मेसिस्ट ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परजिनो का आरोप है कि विभागीय प्रताड़ना के चलते उन्होंने ये कदम उठाया है।



कल्यानपुर के रहने वाले रामेंद्र कमल (41) शिवली स्वास्थ केन्द्र में फार्मेसिस्ट के पद पर  कार्यरत थे। परिवार में पत्नी निशा, एक बेटी अर्पिता व बेटा अर्पित है। भांजे अमित ने बताया कि, बुधवार की रात को मामा राजेन्द्र अपने कमरें में सोने के लिए चले गये थे। गुरूवार सुबह काफी देर तक जब उनका दरवाजा नहीं खुला तो परिजनो ने कमरें में जा कर देखा तो वो फांसी पर झूलते मिले। इस दौरान परिवार वालों के होश उड़ गये। आनन-फानन परिजन उन्हें लेकर पास के हाँस्पिटल पहुचें लेकिन वहां पर डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने राजेन्द्र के इस कदम के पीछे विभागीय प्रताड़ना का आरोप लगाया है। जिसके चलते डिप्रेशन में आकर फार्मेसिस्ट ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। थाना प्रभारी अश्विनी पाण्डेय ने बताया कि  परिजनों ने आरोप लगाया है, फिलहाल जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।