थाना फजलगंज पुलिस ने आज एक शातिर अपराधी राजू फट्टे बाज और मोहम्मद आजाद पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी खलवा नाला रोड थाना बजरिया को आधा किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है उक्त राजू के ऊपर 16 मुकदमों का अपराधिक इतिहास है थाना फजलगंज की पुलिस टीम में गिरफ्तार करने वाले अनुराग मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना फजलगंज संतोष पांडे चौकी इंचार्ज दर्शन पुरवा एवं धीरेंद्र दुबे कांस्टेबल थाना फजलगंज शामिल थे राजू के ऊपर धारा 307 हत्या का प्रयास के 5 से अधिक मुकदमे वा हत्या आयुध अधिनियम गुंडा अधिनियम इत्यादि मुकदमा पंजीकृत हैं जनपद के थाना बजरिया थाना कर्नलगंज में मुकदमा पंजीकृत है
फजलगंज पुलिस ने पकड़ा शातिर अपराधी 1 दर्जन से अधिक मुकदमों का अपराधिक इतिहास