जहां एक तरफ कल सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को कई मामलों में थोड़ी राहत दी थी वही आजम खान के लिए आज एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है रामपुर से सांसद समाजवादी पार्टी में ऊंचा दर्जा रखने वाले आजम खान का विवादों से पुराना नाता है विवादों में बना रहना या यूं कहें कि विवादों का दूसरा नाम ही आजम खान है आजम खान के ऊपर आज एक नई मुसीबत आखरी हुई जिसमें भाजपा नेता का सक्सेना ने आजम खान को दो पैन कार्ड रखने एवं इस्तेमाल करने पर आजम खान व उनके विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम खां पर 420 467 468 471 120 बी के तहत थाना सिविल लाइन रामपुर में मुकदमा दर्ज करवाया है भाजपा नेता का कहना है कि दो पैन कार्ड का इस्तेमाल कानूनन अवैधानिक है जिसको लेकर आज आजम खान के ऊपर रामपुर कोर्ट में मुकदमा दर्ज करवाया गया है
पूर्व मंत्री आजम खाँ व पुत्र अब्दुल्ला पर एक और मुकदमा जाने क्या है मामला