प्रधानमंत्री के कानपुर आगमन की महत्वपूर्ण वजह जाने रिपोर्ट मे

नेशनल मिशन फ़ॉर क्लीन गंगा की बैठक में शनिवार को शिरकत करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी, उत्तराखंड समेत बिहार के मुख्यमंत्री भी होंगे बैठक में शामिल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कानपुर शहर में 2:30 घंटे रहेंगे, सुबह 10:25 बजे चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेगे, 10:50 पर सीएसए विश्विद्यालय के हैलीपेड पर उतरेगा पीएम का हेलीकॉप्टर, 11 से 1:55 तक नेशनल मिशन फ़ॉर क्लीन गंगा की कॉउंसिल बैठक में होंगे शामिल,दोपहर 2:05 पर सीएसए के हेलीपैड पर जाएंगे,2:05 बजे वापस चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेगे, 2:15 पर प्रधानमंत्री दिल्ली एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना,थल से जल-नभ तक रहेगा पीएम की सुरक्षा का घेरा, बैठक के बाद अटल घाट पर निरीक्षण के लिए जा सकते है पीएम, पीएम के आगमन पर रुट रहेगा डाइवर्ट,गंगा को स्वच्छ और अविरल बनाने के लिए प्रधानमंत्री तैयार करेंगे मास्टर प्लान।


अटल घाट जाकर गंगा का हाल देखेंगे। पहले ही कहा जा रहा था कि प्रधानमंत्री 14 दिसंबर को कानपुर आएंगे तो कार्यशाला के अलावा उनके ज्यादातर कार्यक्रम गंगा तट पर ही होंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल कानपुर में नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा को लेकर समीक्षा करने आएंगे उनके साथ कई केंद्रीय मंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी रहेंगे जिसमें मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी करेंगे वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बिहार के नीतीश कुमार साथ में गंगा काउंसिल के मेंबर भी इस समीक्षा बैठक में मौजूद रहेंगे 



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं कई जिलों से पुलिस बल बुलाया गया है साथ ही आईआईटी कानपुर के स्पेशल एरियल बैलून मंगाया गया है जिसकी मदद से नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का एरियल सर्विलांस रहेगा जिसकी रेडियस 5 किलोमीटर की है चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा कई गाड़ी पीएसी आर्मी की स्पेशल फोर्स और नौसेना की टीम को मंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में लगाई गई है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर की सुरक्षा को लेकर कानपुर एडीजी प्रेम प्रकाश ने बताया कि सुरक्षा के बेहद पुख्ता इंतजाम किए गए हैं जमीन से लेकर आसमान तक कोई परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा।