राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के कानपुर आगमन के बाद अब शहर मे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम प्रस्तावित हुआ है। 14 दिसम्बर को मोदी शहर मे आयेंगे और नमामि गंगे योजनाओ के साथ स्वच्छ भारत मिशन योजनाओ को परखेंगे। इसी कड़ी मे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थलों को देखने और सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन और जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह कानपुर पहुँचे। मंत्रियों ने चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय मे बने हैलीपैड, कैलाश भवन, कॉन्फ़्रेंस हॉल का निरीक्षण किया। इसके बाद दोनों मंत्रियों ने गंगाबैराज मे बने बैठक हॉल मे अधिकारियों और भाजपाइयो संग कार्यक्रम की रणनीति तय की। इस दौरान नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि नमामि गंगे समिति के लिये प्रधानमंत्री सहित उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल राज्यो के मुख्यमंत्रियो के साथ 10 वरिष्ठ केन्द्रीय मंत्रियों का दल आ रहा है। प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन, बैठक के स्थलों को देख लिया गया है आगे का कार्यक्रम राज्य सरकार तय करेगी। वे गंगाबैराज आ कर गंगा की स्थित को देखेंगे साथ ही अधिकारियों संग नमामि गंगे के सारे प्रोजेक्ट और स्वच्छ भारत अभियान की समीक्षा करेंगे और आगे की कार्य योजना तय करेंगे।
प्रधानमंत्री के कानपुर आगमन को लेकर चल रही तैयारियां,, मंत्रियों और अधिकारियों ने किया निरिक्षण